Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 6 अक्टूबर को एमएलके पीजी कॉलेज के भौतिकी विज्ञान विभाग मे स्नातक व परास्नातक छात्रों के अभिभावकों के साथ भौतिकी विभाग के शिक्षकों की मीटिंग संपन्न हुई । बैठक में भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एके द्विवेदी एवं सभी शिक्षक प्रोफेसर पीके सिंह, डॉक्टर आलोक शुक्ला, मंजीता यादव, कमलेश चौरसिया, डॉक्टर हेमा, अभिजीत पांडेय, प्रियांश पांडेय व अपूर्वा सिंह मौजूद थे। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर द्विवेदी ने बताया कि पिछले सत्र की बैठक में अभिभावकों ने यह आग्रह किया था की विभाग में छात्र छात्राओ के लिए पानी पीने की व्यवस्था कराई जाए तथा छात्र छात्राओ की नियमित रूप से स्मार्ट क्लास में कक्षाएं संचालित की जाए। उन्होंने जानकारी दी की दोनों व्यवस्थाएं विभाग में कर ली गई हैं । बैठक मे मौजूद सभी अभिभावकों ने महाविद्यालय प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया और हर्ष व्यक्त किया की छात्र छात्राओ के लिए आर ओ युक्त वाटर कूलर की व्यवस्था हो गई है। साथ ही साथ नए स्मार्ट क्लास का निर्माण विभाग में कर लिया गया है और नियमित रूप से स्मार्ट क्लास में छात्रों को पढ़ाया जा रहा है। विभागाध्यक्ष ने अभिभावकों से पूछा कि पठन-पाठन के बारे में छात्र छात्राओ की क्या राय है, तो सभी अभिभावकों ने संतोष व्यक्त किया कि छात्र नियमित रूप से कक्षाओं में रह रहे हैं, उनकी थ्योरी और प्रैक्टिकल की कक्षाएं लगातार चल रही हैं। अंत में विभागाध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद दिया और यह भी आग्रह किया की यदि कभी कोई समस्या छात्र छात्राओ से संबंधित हो तो अभिभावक विभाग में आकर बता सकते हैं और अपनी राय दे सकते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे