अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीज कॉलेज ऑडिटोरियम हॉल में शनिवार को महिला एवं योन विरोधी प्रकोष्ठ द्वारा छात्राओं तथा महिला प्राध्यापकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
21 अक्टूबर को एमएलके पीजी कॉलेज के सभागार में महिला एवं यौन विरोधी प्रकोष्ठ द्वारा प्राचार्य प्रोफेसर जे.पी.पांडेय के निर्देशन में महिला प्राध्यापको एवं छात्राओं के लिए जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक विद्वत व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएसपी बलरामपुर दरवेश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय ने दरवेश कुमार का स्वागत किया तथा शाल एवं पौधा देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन भूगोल विभाग की प्रोफेसर रेखा विश्वकर्मा ने किया ।
डीएसपी दरवेश कुमार ने "हैरेसमेंट आफ वूमेन एट वर्कप्लेस एवं इंपैक्ट ऑफ़ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी इन प्रेजेंट सिनेरियो" पर व्याख्यान दिया । उन्होंने व्याख्यान के बाद छात्राओं एवं शिक्षकों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनसे संबंधित समस्याओं का समाधान बताया । व्याख्यान में उन्होंने हेरैसमेंट को परिभाषित करते हुए, छात्राओं के लिए उपयोगी बहुत सी जानकारियां साझा की । प्रकोष्ठ की संयोजक प्रो. वीणा सिंह ने डीएसपी दरवेश कुमार को जानकारीपूर्ण व्याख्यान देने के लिए धन्यवाद दिया । प्रो. वीणा सिंह ने पूर्व-प्राचार्या एवं संस्कृत विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर प्रमिला तिवारी, सांस्कृतिक निदेशिका डॉ. अनामिका सिंह, सभी महिला प्राध्यापक एवं सभी छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ