अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी में गुरुवार को प्रधानमंत्री द्वारा घोषित फिट भारत अभियान के तहत व्यायाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
प्रधानमंत्री ने शारीरिक फिटनेस को जीवन का एक तरीका बनाने के उद्देश्य से 29 अगस्त 2019 को "फिट भारत मूवमेंट " की शुरूआत की थी । जिसके तहत 19 अक्टूबर 2023 को नौंवीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर के द्वितीय कमान अधिकारी ऋषि पाल सिंह, कमांॅडेंट नैन्सी सिंधला, उप कमांडेंट डॉ भरत कुमार चौधरी, अधिकारी, अधीनस्त अधिकारी, जवान व महिला जवानो ने मिल कर शारीरिक गतिविधी तथा व्यायाम किया । अधिकारी द्वारा फिट भारत मूवमेंट के उद्देश्य को बताया गया। फिट भारत मूवमेंट का उद्देश्य आसीन जीवन शैली से लेकर दिन-प्रतिदिन के शारीरिक रूप से सक्रिय तरीके से व्यवहार में परिवर्तन करना है । फिट भारत अभियान तभी सफल होगा । उन्होंने कहा कि यदि आप अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहते है तो उसके लिए जरूरी है खुद को फिट रखना ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ