अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 29 अक्टूबर की शाम श्री श्री 108 दुर्गा सिंगार निकेतन समिति द्वारा स्टेशन चौराहे पर आयोजित भंडारे का शुभारंभ गेल्हापुर मंदिर के महंत बृजानंदन द्वारा किया गया ।
भंडारा कार्यक्रम में आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली, समर जावेद, विश्व हिंदू महासंघ के महामंत्री सुंदर बाबू सिंह, रवींद्र शुक्ला, समाजसेवी रविंद्र गुप्ता कमलापुरी व विनय प्रकाश मिश्रा सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए ।
समिति के अध्यक्ष आशीष शुक्ला ने जानकारी दी है कि विगत कई वर्षों से स्टेशन चौराहे पर समिति द्वारा दुर्गा पूजा समारोह का आयोजन किया जा रहा है । प्रत्येक वर्ष समारोह समापन के बाद भंडारे का भी आयोजन किया जाता है परंपरागत तरीके से इस वर्ष भी भंडारा आयोजित किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । समारोह तथा भंडारे का आयोजन समिति के पदाधिकारी सदस्यों के साथ स्थानीय लोगों के सहयोग से किया गया ।कार्यक्रम के सफल संचालन में उपाध्यक्ष रोहित पटवा, कोषाध्यक्ष चेतन चौहान, मंत्री डॉक्टर कृष्ण कुमार माथुर, अविनाश शुक्ला, राजबहादुर यादव, विक्की मिश्रा, अजय सोनकर, राहुल पाठक, संतोष श्रीवास्तव व रामजी तिवारी सहित तमाम पदाधिकारी तथा सदस्यों का विशेष सहयोग रहा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ