अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अटल भवन पर लोकसभा श्रावस्ती के जिलाध्यक्ष, विधानसभा संयोजक, प्रभारी, विस्तारकों की बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई।
9 अक्टूबर को भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन पर आयोजित बैठक को पूर्व मंत्री, क्लस्टर इंचार्ज मुकुट बिहारी वर्मा ने सम्बोधित किया और विधानसभावार चल रहे कार्यक्रम व अभियान की जानकारी ली बैठक में लोकसभा प्रभारी अवधेश श्रीवास्तव, लोकसभा संयोजक शंकर दयाल पांडे, जिलाध्यक्ष बलरामपुर प्रदीप सिंह, जिलाध्यक्ष श्रावस्ती उदय प्रकाश त्रिपाठी, लोकसभा विस्तारक मृत्युजंय, विष्णु देव गुप्ता, रवि कुमार मिश्रा, वरूण सिंह, डॉ अजय सिंह पिंकू, शिव प्रसाद यादव, डॉ प्रांजल त्रिपाठी, संजय कैराती, सुनील , देवेंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा द्वारा लोकसभा संचालन समिति श्रावस्ती की बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों नारी शक्ति वंदन अधिनियम, वोटर चेतना अभियान, अनुसूचित जाति के सम्मेलन को लेकर विधानसभा वार तैयारियों की समीक्षा की उन्होंने कहा कि हम सभी को पार्टी के कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक ले जाना है जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता की सहभागिता सुनिश्चित की जाये । सभी विधानसभा संयोजक और प्रभारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सभी अपेक्षित सूचियों को समयबद्ध तरीके से एकत्र कर पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार कार्य को गति प्रदान करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिये जन जन के उत्थान और विकास का कार्य किया गया है । सोशल मीडिया पर पार्टी के व केंद्र सरकार के कार्यों को अभियानों को प्रसारित करें । क्लस्टर इंचार्ज श्रीवर्मा ने श्रावस्ती और बलरामपुर के जिलाध्यक्षों से सभी अभियानों व कार्यक्रमों की निरंतर मानिटरिंग कराने और सभी पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव हेतु जिम्मेदारी सुनिश्चित करने को कहा। भाजपा जिलाध्यक्ष बलरामपुर प्रदीप सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी लोकसभा चुनाव में पार्टी को भारी मतों से विजई बनाने के लिए अभी से लग जाये और पार्टी के सभी करणीय कार्यों को समय रहते पूरा करें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ