अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से किशोर न्याय बालकों की देख रेख व संरक्षण अधिनियम 2015 के प्रावधानों के अनुसार देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले तथा विरुद्ध कार्यों में लिप्त बच्चों के संरक्षण कल्याण एवं पुनर्स्थापना को सुनिश्चित करने हेतु महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित मिशन वात्सल्य पूर्व नाम बाल संरक्षण सेवाएं के अंतर्गत गठित वार्ड कल्याण एवं संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक आदर्श नगर पालिका परिषद के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में बच्चों की सुरक्षा संरक्षण शिक्षा स्वास्थ्य देखरेख संबंधी बिंदुओं के समीक्षा की गई। बाल श्रम बाल एवं शोषण पलायन ट्रैफिकिंग अथवा बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की क्रूरता जैसा व्यवहार ना हो यह सुनिश्चित किया जाए । इस प्रकार के प्रकरण संज्ञान में आने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी । वार्ड में नवीन आगंतुक बच्चों व वार्ड से बाहर गए बच्चों एवं पारित अपराध में आरोपित बच्चों के संबंध में सूचना एकत्र करना तथा सूचना जिला बाल संरक्षण समिति एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई को उपलब्ध कराना, वार्ड में आर्थिक अभाव में बच्चों का लालन-पालन ना करने वाले परिवारों को चिन्हित कर रोजगार परख योजनाओं से अभिभावकों को लाभान्वित कराकर परिवार को बच्चों के उचित लाल पालन, सशक्त बनाना, वार्ड में अनिवार्य शिक्षा के दृष्टिगत सभी बच्चों को विद्यालय में प्रवेश सुनिश्चित करना, प्रत्येक बच्चों का टीकाकरण एवं स्वास्थ्य संबंधी मूलभूत आवश्यकताओं की आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए निरंतर अनुश्रवण करना, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत गुणवत्ता परक पोषाहर वितरण के कार्यक्रमों की निगरानी करना, वार्ड में परित्यक्त नाजायज शिशुओं के लावारिस मिलने पर तत्काल पुलिस व बाल कल्याण समिति व जिला बाल संरक्षण इकाई वार्ड डायल 112 व 1098 चाइल्ड लाइन नंबर को सूचित कर बच्चों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के अंतर्गत जोखिम में आने वाले ऐसे बच्चे जिन्होंने कोविड-19 से विभिन्न अन्य कारणो से 1 मार्च 2020 के बाद अपने माता-पिता दोनों अथवा माता या पिता में से किसी एक अथवा अभिभावक को खो दिया है, इन बच्चों के भरण पोषण शिक्षा चिकित्सा की व्यवस्था सहित आर्थिक योगदान प्रदान किया जाएगा । उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत जनपद में वांछित पात्र बालिकाओं के चिन्हकन के संदर्भ में बाल विवाह के संज्ञानात प्रकरणों सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में पालिका अध्यक्ष का प्रतिनिधित्व करते हुए डीपी सिंह बैस, अधिशाषी अधिकारी राजमणि वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंन्द्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी राम कुमार, शुभेन्दु मिश्र गौरव, मो कुमैल, राजेश कुमार कश्यप, ललितकान्त वर्मा, सुनील कुमार पासवान व बद्री विशाल सहित अन्य कई लोगो ने भाग लिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ