अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 17 अक्टूबर को एमएलके महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन व मणिका मिश्रा के संयोजकत्व में एकल नृत्य प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ सांस्कृतिक निदेशक डॉ अनामिका सिंह ने किया। निर्णायक डॉ कृतिका तिवारी, मणिका मिश्रा व वर्षा सिंह ने छात्रा वर्ग में हर्षिता को प्रथम, अर्पिता व प्रिया को द्वितीय तथा सुलोचना व साक्षी को संयुक्त रूप से तीसरे स्थान के लिए चुना गया। वहीं छात्र वर्ग में मोहित कश्यप को प्रथम, शाकिर खान को द्वितीय व कृष्ण कुमार को तृतीय स्थान के लिये चुना गया। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो0 रेखा विश्वकर्मा ने विजयी प्रतिभागियों के नाम की घोषणा करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। संचालन प्रियांशु मिश्र ने किया । इस अवसर पर डॉ भानु प्रताप सिंह, डॉ बी एल गुप्त, डॉ सैंकी रूहेला, डॉ अभिषेक कुशवाहा, लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान, डॉ सुनील शुक्ल व डॉ मनोज सिंह मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ