Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...छात्र-छात्राओं ने किया औद्योगिक भ्रमण



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके महाविद्यालय, वनस्पति विज्ञान विभाग के बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं का एक दल, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय के निर्देशन में बलरामपुर चीनी मिल के औघोगिक भ्रमण पर गया।



11 अक्टूबर को नेशनल एजूकेशन पालिसी (2020) के तहत औद्योगिक भ्रमण बीएससी प्रथम वर्ष के वनस्पति विज्ञान के पाठ्यक्रम में उल्लिखित है । निर्धारित कार्यक्रम के तहत वनस्पति विज्ञान के विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन के नेतृत्व में अन्य शिक्षकों के साथ चीनी मिल का विस्तृत भ्रमण किया । औद्योगिक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न इकाइयों व कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की । मिल के वरिष्ठ श्रम कल्याण अधिकारी शशि प्रसाद सिंह व राम कुमार सिंह ने छात्रों को मिल की कई इकाइयों से परिचय कराया । अधिकारियों ने 1933 में ब्रिटिश सरकार द्वारा स्थापित पहली चीनी मिल को छात्र-छात्राओं को भ्रमण कराया । चीनी मिल के प्रधान मुख्य महाप्रबंधक निष्काम गुप्ता ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि परिश्रम एक ऐसा हथियार है, जिससे अपनी अकांक्षाये परिपूर्ण की जा सकती हैं। महाप्रबंधक, मानव संसाधन राजीव अग्रवाल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे भ्रमण से छात्र छात्राओ के प्रायोगिक ज्ञान में निश्चित रूप से वृद्धि होगी । विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने चीनी मिल के सभी अधिकारियों का औद्योगिक भ्रमण को सफल बनाने के लिये आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग के अन्य शिक्षक डा० मोहम्मद अकमल, डा० शिव महेंद्र सिंह, राहुल कुमार, राहुल यादव, श्रवण कुमार एंव विपिन कुमार सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे