Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एनसीसी कैडेटो का शैक्षिक भ्रमण



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में स्थापित 51 वीं यू पी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में बनवारी देवी अशोक कुमार स्मारक महाविद्यालय सिरसिया श्रावस्ती में चल रहे आल इंडिया यू पी ट्रैक प्रथम के तीसरे दिन केडेटों ने सोनपथरी नाले का भ्रमण किया । इस दौरान केडेटों ने वनदेवी मंदिर के साथ साथ प्राकृतिक नज़ारों का आनंद लिया । वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी श्रावस्ती ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी।



22 अक्टूबर को को बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर व कैम्प कमांडेंट कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह पटवाल के निर्देशन में श्रावस्ती ग्रुप के कैडेट्स ने सोनपथरी के प्राकृतिक जंगलों के बारे में विधिवत जानकारी प्राप्त की। श्रावस्ती ग्रुप में दिल्ली निदेशालय के 101 कैडेट्स लेफ्टिनेंट मुकेश, लेफ्टिनेंट वीरेश व तृतीय ऑफिसर सुनील, सूबेदार अनिल कुमार, सीएचएम खगराज व हवलदार अमर जंग गाले की अगुवाई में कैडेट्स बनवारी देवी महाविद्यालय से तकिया चौकी होते हुए सोनपथरी नाला पहुचें । कैम्प कमांडेंट कर्नल पटवाल ने केडेटों को अवगत कराते हुए बताया कि आस्था व ओज की धरती सोनपथरी सौंदर्यं की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है । इस क्षेत्र का भ्रमण करते हुए जो आध्यात्मिक अनूभूति होती है वह अपने आप में अद्भूत है।पर्यटन की दृष्टि से भी यह भूभाग महत्वपूर्ण है यहां का भ्रमण श्रेष्ठ एंव सन्तोष प्रदान करने वाला है। यह क्षेत्र अपने आप में असीम प्राकृतिक सौदर्य समेटे हुए बरबस अपनी ओर आकर्षित करता है।धर्म दर्शन और अध्यात्म के साधक यहां आकर मनोशांति प्राप्त करते है। यहां वन देवी का प्राचीन मदिरं भी स्थित है।जिसके दर्शन बड़े ही फलदायी माने जाते है। वन देवी मंदिर के पास स्थित आश्रम के पास बहनें वाली नदी जिसे पापनाशिनी गंगा के नाम से पुकारा जाता है।लोग इसमें स्नान कर पुण्य के भागी बनतें है। सोनपथरी का आश्रम सदियों से आस्था व भक्ति का अलौकिक संगम रहा है। कैडेटों ने सोनपथरी के अलौकिक व प्राकृतिक नज़ारों का आनंद लिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे