अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकास खंड श्रीदत्त गंज क्षेत्र के चमरूपुर भड़वाजोत निवासी तीन युवकों की दुर्घटना में हुई मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए मंगलवार को पूर्व सांसद दद्दन मिश्र गांव में पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। साथ ही हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
गत दिनों चमरूपुर भड़वाजोत गांव के तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में गोंडा में मौत हो गई थी। इस हृदय विदारक घटना से परिवार के साथ-साथ गांव के लोगों में भी मातम पसरा हुआ है। 10 अक्टूबर को पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने ब्रम्हानंद वर्मा, ओम प्रकाश यादव व कल्लू यादव के घर पहुंचे। इन तीनों के बच्चों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी। परिजनों से मिलकर उन्होंने ढांढस बंधाया और कहा कि दु:ख की इस घड़ी में वह परिवार के साथ खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को हर संभव मदद दिलाई जाएगी। मदद के लिए शासन स्तर पर भी वार्ता की जाएग। मृतक के परिवार की महिलाएं व पुरुषों ने पूर्व सांसद से अपनी व्यथा बताई। कहा कि उनके घर का चिराग बुझ गया है। मृतक के परिजनों ने पूर्व सांसद को एक पत्र भी सौंपा है। जिस पर उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों की जो मांग है, उसे मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा। शासन स्तर पर पैरवी कर परिजनों को अहेतुक सहायता दिलवाई जाएगी। उन्होंने मृत तीनों युवकों को श्रद्धांजलि भी दी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिगुनायत, गुमड़ी मंडल अध्यक्ष राम निवास वर्मा, भाजपा नेता उमाशंकर त्रिपाठी, अमन बंसल, प्रधान कुलदीप सिंह, रंजीत गुप्ता व सरदार सम्प्रीत सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ