अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 11 अक्टूबर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ‘‘अंतर्रराष्ट्रीय बालिका दिवस‘‘ मनाया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने समस्त छात्र-छात्राओं को बताया कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 11 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य दुनिया भर में बालिकाओं के अधिकारों और उनके सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
दुनिया भर में बालिकाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने, उसके सेहतमंद जीवन से लेकर शिक्षा और कैरियर के लिए मार्ग बनाने के यह दिवस मनाया जाता है। भारत समेत कई देशों में महिलाओं को कई तरह के चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। एक बच्ची के जन्म से लेकर परिवार में उसकी स्थिति शिक्षा के अधिकार एवं कैरियर मे आने वाले बाधाओं को दूर करने के लिए जागरूकता फैलाना ही अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य है। ‘‘अंतर्रराष्ट्रीय बालिका दिवस‘‘ के अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत समूह नृत्य नर्सरी एवं एल0के0जी0 के छात्राओं मे शानवी, श्रुतिका, श्रद्धा, मिसिता, परिसा, अविका, यिंशका, आयशा एवं क्षितिजा, कक्षा-2 व 3 से आराध्या, रत्नप्रिया, आरोही, आशी नितिका, श्रृष्टि, गौरी, अनुष्का एवं सौम्या, कक्षा-4 से नैना, आस्था, कौशिकी, शिवानी, आलिया, अविका, अनन्या एवं मानवी ने सुन्दर-सुन्दर नृत्य प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। तत्पश्चात् विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी ने नन्हें-मुन्ने बच्चों को गुब्बारें एवं टॉफियां देकर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर अध्यापिकाओं ने बालिकाओं को गुड टच एवं बैड टच के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि बाहर किसी अजनवी व्यक्ति से लिफ्ट न लें । विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने बताया कि सरकार द्वारा बहुत ही सराहनीय उठाए गए कदम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, सुकन्या समृद्धि योजना जिसमें बालिकाओं के कल्याण को बढ़ावा देनें के लिए वर्ष 2015 मे यह योजना शुरू की गई। सीबीएसई उड़ान योजना यह योजना सीबीएसई द्वारा प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में छात्राओं के कम नामांकन और स्कूली शिक्षा एवं इंजीयिरिंग प्रवेश परिक्षाओं की एक परियोजना तथा माध्यमिक शिक्षा के लिए लड़कियों हेतु प्रोत्साहन प्रदान करने की राष्ट्रीय योजना, किशोरियों हेतु योजना सम्मिलित है। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ