Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एनसीसी कैडेटो का स्वच्छता अभियान



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 1 अक्टूबर को अप 51वी बटालियन बलरामपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल के निर्देशन में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक पलटू राम व विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल ने किया । केडेटों को संबोधित करते हुए विधायक पलटू राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 09 वर्ष पहले स्वच्छता को लेकर जो अभियान छेड़ा था आज वह एक आंदोलन का रूप ले चुका है।



जन जन की भागीदारी से हम पूरी तरह से एक स्वच्छ भारत व स्वस्थ भारत की संकल्पना करते हैं। एन सी सी के केडेटों द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है । इनके प्रयास से भारत जल्द ही गंदगी मुक्त होगा। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पटवाल ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए केडेटों से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने की सलाह दी । इसके पूर्व एम एल के पी जी कॉलेज, एम पी पी इंटर कॉलेज, गर्ल्स इंटर कॉलेज, डी ए वी इंटर कॉलेज, सिटी मांटेसरी, सेंट जेवियर्स व भगवती आदर्श विद्यालय के लगभग 300 केडेटों ने एक जागरूकता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ।


एनसीसी केडेटों ने रानी तालाब के आस पास साफ-सफाई करके श्रमदान भी किया । इस कार्य में विधायक, कमांडिंग ऑफिसर के साथ साथ विभिन्न विद्यालयों के एन सी सी अधिकारियों ने भी सफाई करके केडेटों को प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता पखवाड़े में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैडेट वीरेन्द्र कुमार, सौरभ कुमार, दिव्या, तनु,अपेक्षा यादव व सदफ अनवर तथा स्वच्छता ही सेवा पर विचार व्यक्त करने वाले कैडेट मांडवी त्रिपाठी, दीपक कुमार,कृष्णा, ममता,कुशाग्र व सुधीर कुमार को पुरस्कृत करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वच्छता अभियान के नोडल अधिकारी लेफ्टिनेंट (डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया । कार्यक्रम के सफल आयोजन में मेजर हरि प्रसाद वर्मा, मेजर वंदना पाण्डेय, लेफ्टिनेंट मदन लाल, लेफ्टिनेंट शशांक यादव, 3र्ड ऑफीसर रत्नेश सिंह, 3र्ड ऑफिसर लईक अंसारी, सूबेदार खड़का बहादुर व राकेश का सराहनीय योगदान रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे