अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जनार्दन प्रसाद पांडे ने सोमवार की रात शारदीय नवरात्र के नवमी तिथि की रात दर्जन भर दुर्गा पूजा पंडालून में पहुंचकर मां दुर्गा की स्तुति की और लोगों से मुलाकात कर उन्हें नवरात्र तथा दशहरा की बधाई दी।
श्री पांडे ने कहा कि भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो रहा है । मां की कृपा तथा प्रभु श्री राम प्रेरणा से 2024 में पुनः नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद भारत विश्व गुरु बनने की ओर अगला कदम रखेगा ।
उन्होंने मां दुर्गा से विश्व शांति, आपसी भाई चारा तथा लोक कल्याण के लिए प्रार्थना किया । प्राचार्य ने नवरात्रि के नवे दिवस श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर माता रानी के पंडाल में पहुंचकर आदि शक्ति मा सिद्धिदात्री से सभी क्षेत्र वशियो के उत्तम स्वास्थ एव दीर्घ आयु की कामना किया ।
उन्होंने गौरा बाज़ार में आयोजित रामलीला कार्यकर्म में पहुंचकर वहां उपस्थित जनमानस का आशीर्वाद लिया,और सभी को राम नवमी तथा विजयदश्मी की शुभ कामनाएं दी ।
प्राचार्य कप्तान सिंह के सुपोत्र के जन्मदिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । इसके अलावा वीरपुर ( मूर्ति पंडाल), महरी (मूर्ति पंडाल), भोजपुर ( मूर्ति पंडाल), कोलहिया ( मूर्ति पंडाल ), रजवापुर ( मूर्ति पंडाल), रजवापुर ( मूर्ति पंडाल), पुरैना ( मूर्ति पंडाल) व खजुरिया ( मूर्ति पंडाल) मे पहुंचकर पूजन अर्चन किया । साथ ही गौरा बाजार मे आयोजित हो रहे रामलीला कार्यक्रम मे सम्मिलित होकर लोगों को दशहरा की शुभकामनाएंं दी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ