अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 10 अक्टूबर को सशस्त्र सीमा बल नवी पाहिली बलरामपुर द्वारा फिट भारत अभियान के तहत कार्यक्रम चलाया गया। फिट इंडिया में शारीरिक गतिविधिया व दौड़ के अलावा व्यायाम करवाया गया। फिट इंडिया अभियान मे बल के जवानों व महिला जवानों ने प्रतिभा किया ।
भरत एक राष्ट्रव्यापी अभियान है। शारीरिक रूप से सक्रिय जीवन शैली की ओर बढना है । केन्द्रित अभियानों के माध्यम से फिटनेस को वृद्धि देने वाली फिटनेस और विभिन्न शारीरिक गतिविधियों पर जागरूकता फैलाना है । फिटनेस को प्रत्येक विद्यालय, महाविद्यालय व पंचायत ग्रामो तक पहुंचाना है । फिटनेस को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाया गया था ।
अभियान का शुभारम्भ 29 अगस्त 2019 को फिट भारत अभियान के तहत किया गया । फिट इंडिया मूवमेंट का उद्देश्य आसीन जीवन शैली से लेकर दिन-प्रतिदिन के जीवन में शारीरिक रूप से सक्रिय तरीके से व्यवहार में परिवर्तन करना है । यह राष्ट्र को फिटनेस और आरोग्य के रास्ते पर जाने का आन्दोलन है । यह अभियान स्वस्थ भारत की दिशा में काम करने की एक अनूठा और समाचन अवसर प्रदान करता है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ