अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 1 अक्टूबर को सशस्त्र सीमा बल 50वी वाहिनी के कमांडेंट एल पी उपाध्याय के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक तारीख एक घंटा श्रम दान करने के लक्ष्य पर विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
सर्वप्रथम बलरामपुर झारखंडी मंदिर में सामूहिक रूप से नगर पालिका अध्यक्ष एवम् अन्य स्थानीय लोगों के साथ मिल कर मंदिर परिसर का साफ सफाई किया गया जिसमे आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू उपस्थित रहे । बलरामपुर रेलवे स्टेशन झारखंडी का साफ- सफाई विधिवत रूप से किया गया । साथ ही चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया, इस अवसर पर संजय केसरी कमर्शियल सुपरिटेंडेंट रेलवे स्टेशन झारखंडी मौजूद रहे ।
इसी क्रम मे विकाश सिंह उप कमांडेंट के नेतृत्व में सीमा चौकी बढ़नी के द्वारा रेलवे स्टेशन बढ़नी का साफ - सफाई किया गया, जिसमें सुनील अग्रहरी चेयरमैन बढ़नी, नारायण सिंह राणा स्टेशन मास्टर, रंजीत सिंह एपीओ लखनऊ एवं अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे । इस अवसर पर 50वीं वाहिनी के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, जवान एवं महिला जवानों ने बढ़-चढ़ कर श्रमदान किया l
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ