अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पी जी कॉलेज सभागार में सोमवार को गांधी जी की जयंती के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक संस्था स्पिक मैके के तत्वावधान में सिनेमा क्लासिक कार्यक्रम अंतर्गत " द मेकिंग ऑफ महात्मा" मूवी दिखाकर छात्र-छात्राओं को गांधी जी के व्यक्तित्व से परिचित कराया गया।
2 अक्टूबर को एमएलके पीजी कॉलेज के सभागार में सिनेमा क्लासिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि युवाओं को भारतीय शास्त्रीय संगीत व सभ्यता से परिचित कराने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था स्पिक मैके के तत्वावधान में पूरे राष्ट्र में एक साथ सभी शैक्षणिक संस्थानों में इस मूवी को दिखाया जा रहा है। इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को गांधी जी के व्यक्तित्व से परिचित कराते हुए उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया गया। स्पिक मैके के जिला संयोजक लेफ्टिनेंट (डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में तकनीकी व्यवस्थापक बीसीए प्रभारी डॉ अभिषेक सिंह का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर प्रो0 प्रमिला तिवारी, प्रो0 वीणा सिंह, प्रो0 मोहिउद्दीन अंसारी, डॉ जितेन्द्र भट्ट, डॉ आकांक्षा त्रिपाठी, डॉ पी एन पाठक, डॉ आनंद वाजपेयी व श्रीनारायण सिंह अन्य कई प्राध्यापक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ