Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...तीन दिवसीय एथलेटिक्स रैली का दूसरा दिन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के स्पोर्ट स्टेडियम में संयुक्त शिक्षा निदेशक के निर्देश पर गुरुवार को तीन दिवसीय एथलेटिक्स रैली के दूसरे दिन कई विद्यालयों के खिलाड़ी सम्मिलित हुए ।



12 अक्टूबर को स्थानीय स्पोर्टस स्टेडियम में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा चल रही तीन दिवसीय एथलेटिक्स रैली में आज लम्बी कुछ, दौड और फेंक प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाया। प्रात: वेला 5 हज़ार मीटर बालक वर्ग की रेस मे एजी० हाशमी इंटर कॉलेज के आशीष कुमार प्रथम, एमपीपी इंटर कॉलेज के इन्द्र देव द्वितीय तथा डीएवी इंटर कॉलेज के मिन्टू यादव तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग मे 5000 मी0 दौड़ में एजी हाशमी इंटर कॉलेज की मधु वर्मा प्रथम, व शांति वर्मा द्वितीय तथा सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज की छात्र वंदना तृतीय स्थान पर रही।



भाला फेंक में एमपीपी इंटर कॉलेज प्रमोद कुमार प्रथम, वंशनाथ द्वितीय तथा राजितनाथ तृतीय स्थान पर रहे । सीनियर बालक वर्ग लम्बी कूद मे प्रथम राज कनौजिया बीपीएस रेहरा, ओम प्रकाश, बसंत लाल इंटर कालेज द्वितीय, तथा तृतीय स्थान पर गौरव नाथ भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज उतरौला रहे । चक्का फेंक जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम काजल राठौर, द्वितीय अनामिका फातिमा स्कूल तथा तृतीय स्थान पर अंकिता सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज रही । तीन हजार मीटर बालिका वर्ग प्रथम मधु वर्मा एजी हाशमी, द्वितीय शाति वर्मा तथा तृतीय प्रियंका उपाध्याय सीएमएस रही। भाला फेक सीवियर बालिका वर्ग मे प्रथम अतीता खातून एजी हाशमी, द्वितीय मनीषा वर्मा एजी हाशमी तथा तृतीय स्थान पर अन्वेशा पाण्डेय फातिमा स्कूल रही । जिला कीडा सचिव मो सुहैल ने बताया कि गुरुवार लगभग 48 तियोगिताओ में बच्चों ने प्रतिभाग किया । व्यायाम शिक्षक, नवीन पाल, अभय शंकर, जुगेश स्मिता पाठक, सईद अहमद, मदन लाल/ उमेश कुमार सहित दर्जनों लोगों ने निर्णायक की भूमिका निभाई । उन्होंनेे बताया कि शुक्रवार 13 अक्टूबर को कार्यक्रम का समापन द्वितीय पाली में होगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे