अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में पाठ्य सहगामी क्रिया कार्यक्रम के अंतर्गत अंग्रेजी विभाग द्वारा सोमवार को "भारतीय समाज पर पश्चिमी संस्कृति का प्रभाव" विषय पर अंग्रेजी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सभी संकायों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
30 अक्टूबर को एमएलकेपीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग द्वारा भारतीय समाज पर पश्चिमी संस्कृति का प्रभाव विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के आयोजन से पूर्व कॉलेज प्राचार्य प्रो जेपी पांडेय ने पश्चिमी संस्कृति पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि भारतीय चिन्तन के मूल मे आध्यात्म है और पाश्चात्य चिंतन भौतिकवाद पर आधारित है। इस अवसर पर अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डाॅ रमेश कुमार शुक्ल सहित दिनेश कुमार मौर्य, डाॅ एके दीक्षित, डाॅ बीएल गुप्ता, अभयनाथ ठाकुर, डाॅ श्रद्धा सिंह, शिवम सिंह, अंकिता वर्मा कई शिक्षक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ