अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 20 अक्टूबर को आदर्श नगर पालिका के चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव योजना में अमृत कलश ले कर घर घर संपर्क कर अक्षत व मिट्टी कलश में संग्रह किया गया था ।
कार्यक्रम के मुख्य मुख्य अतिथि महेन्द्र दास ने कहा कि देश को एकात्मता के सूत्र में पिरोने की यह पावन यात्रा 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के भाव के साथ 140 करोड़ देशवासियों को जोड़ने का काम करेगा। नगर पालिका अध्यक्ष धीरू सिंह ने नगर वासियों को नवरात्र तथा दशहरा की बधाई देते हुए कहा कि नवरात्रि के पावन अवसर पर अमृत कलश एकत्रित करने का जो पवन कार्य किया गया है उससे पूरा देश गौरवान्वित होगा ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम हम सबके लिए उन तमाम वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का पुनीत अवसर प्रदान कर रहा है, जिन्होंने अपने देश की रक्षा के लिए प्राणों को न्योछावर किया है ।
इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी डी पी सिंह बैस, जिला उपाध्यक्ष आद्या सिंह पिंकी, वरुण सिंह महामंत्री भाजपा, संजय शर्मा, झूमा सिंह, सभासद राघवेन्द्र कान्त सिंह मंटू, सुभाष पाठक, नन्द लाल तिवारी, अक्षय शुक्ल, नीलम शुक्ल, सरोज तिवारी, मनोज चौरसिया, मनोज यादव, चिन्टू गुप्ता, संदीप मिश्र, पूर्व सभासद अनवारुल हक, डाक्टर मिनी, रक्षाराम यादव सहित पार्टी कार्यकर्ता सहित तमाम गणमान्य लोग एंव नपाप अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ