अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमoएलoकेo महाविद्यालय के प्राणि विज्ञान विभाग में प्राचार्य प्रो.जनार्दन पांडेय के निर्देशन में टाइगर नेचर क्लब के तहत वन्य जीव संरक्षण विषय पर शुक्रवार को एक व्याख्यान का आयोजन किया गया ।
20 अक्टूबर को एमएलके पीजी कॉलेज के प्राणि विज्ञान विभाग द्वारा वन्य जीव संरक्षण विषय पर आयोजित व्याख्यान के मुख्य वक्ता पर्यावरणविद् डॉक्टर नागेंद्र सिंह ने मुख्य रूप से सोहेलवा वन्य जीव प्रभाव को तत्काल प्रभाव से टाइगर रिजर्व घोषित किए जाने की मांग को उठाने के लिए छात्रों से अपील किया । व्याख्यान को संबोधित करते हुए डॉक्टर सिंह ने बताया कि आज से करीब 30 साल पहले सुहेलवा वन्य जीव प्रभाग में लगभग 30 से 40 बाघ रहा करते थे, जो इस समय घटकर 4 से 5 हो चुके हैं । साथ ही उनके रखरखाव के संकट के कारण उनकी भी आबादी विलुप्त होती जा रही है । उन्होंने सरकार से मांग किया कि सुहेलवा वन्यजीव प्रभाग को तत्काल प्रभाव से टाइगर रिजर्व घोषित किया जाए, जिससे इस क्षेत्र में पाए जाने वाले वन्यजीवों को संरक्षित किया जा सके । इस तरह क्षेत्र में वन्यजीवों को और बढ़ाया जा सके l व्याख्यान को संबोधित करते हुए प्राणि विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार ने मानव के बुरी आदतों के कारण हो रहे प्राकृतिक आपदाओं का निराकरण एवं छुटकारा पाने के लिए पहले से अधिक पर्यावरण संरक्षण एवं प्रबंधन की आवश्यकता पर जोर दिया। व्याख्यान को डॉ अल्पना परमार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कुo मानसी पटेल, डॉक्टर आनंद बाजपेयी, वर्षा सिंह, संतोष कुमार तिवारी सहित तमाम शिक्षक एवं छात्र में उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ