अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड पचपेड़वा क्षेत्र में रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार को ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ की कर्मचारी संपर्क अभियान एवं विचार गोष्ठी आयोजित की गई ।
7 अक्टूबर की साम गोण्डा मंण्डल के बलरामपुर उपमंण्डल डाकघर अन्तर्गत पचपेड़वा-गैसड़ी के लगभग 40 शाखा डाकघरो के बीपीएम व एबीपीएम के उपस्थित में कर्मचारी संपर्क एवं गोष्टी कार्यक्रम पचपेड़वा रेलवे स्टेशन परिसर में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में रामानन्द तिवारी प्रान्तीय मंत्री उ०प्र० परिमंण्डल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता रवी प्रताप पाण्डेय ने किया । विशिष्ट अतिथि बरिष्ठ उपाध्यक्ष अमीरुद्दीन उपाध्यक्ष हुसैनी गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियो ने अपने विचार ब्यक्त करते हुए क्षेत्रीय स्तर पर समस्या ग्रेजुएटी, संयुक्त कार्यभत्ता एवं कर्मचारियो के उत्पीड़न की सुरक्षा-व्यवस्था पर संघ से सहयोग माँगा । उपस्थित कर्मचारियो का स्वागत करते हुए संघ के वरिष्ठ नेता रामानन्द तिवारी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि आप सभी के सहयोग से विभाग में हमारा पहचान प्रान्त एवं राष्ट्र स्तर तक है उसको सदैव स्मरण रखते है । उन्होंने कहा कि शीर्ष संत महापुरूषो के आशीर्वाद से दिनेशधर दूवे राष्ट्रीय महामंत्री (बीजीडीकेएस) बीईडीकेयू के नेतृत्व मे आप सभी के कुशल सहयोग से यथाशीघ्र एक शिष्ट मंण्डल के साथ प्रधान मंत्री नरेन्द्रभाई मोदी से मिलकर 8 घण्टे का कार्य-वेतन एवं समस्त विभागीय सुविधा की मांग करेगे । उन्होंने आशा व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद निश्चत ही उदेश्य सफल होगा । संघर्ष ही सफलता है I स्थानीय स्तर पर जो समस्या है उसको लेकर अधीक्षक गोण्डा से वार्ता किया जायेगा । हमे पूर्ण आशा है कि समस्याओ का निदान होग । उन्होंनेे कहा कि अपने जीडीएस भाइयो से आग्रह करते है कि यदि अपना उचित सम्मान एवं सफलता चाहते है तो एक दूसरे प्रति भेदभाव, चुगुलखोरी, चापलूसी, दलाली से दूर रहे, समय से डाकघरो का संचालन एवं डाक व्यवसाय वढ़ोत्तरी पर विशेष ध्यान व अधिकारियो का उचित सम्मान करे । यादि नियम व्यवस्था के विपरीत कोई भी अधिकारी या प्रशासन कर्मचारियो के प्रति अधिकारो का दुरुपयोग कर भय-भ्रम-शोषण करता है तो तुरन्त प्रशासन को लिखित अवगत कराते हुए संघ को भी अवगत कराया जाय, जिसमे संगठन सम्पूर्ण रूप से मदद करेगा । उन्होंनेेे कहा कि हम अपना अधिकार माँगते हैं किसी से भीख माँगते नही मानत । हमे कर्तब्य का वोध है तो अधिकार का हक भी है । उन्होंने कर्मचारियोंं को अस्वस्त किया कि ग्रामीण डाक कर्मचारी भाई बहन आप अपने कर्तव्यो का ध्यान रखे संघ सदैव आपके साथ है । विभागीय कार्यो से अतिरिक्त यदि कोई विशेष सहयोग-सुझाव चाहते है तो मेरा सम्पर्क सूत्र 9919200900 पर किसी भी समय सम्पर्क कर सकते है एवं ह्वाटसेप पर संदेश भेज सकते है पूरा सम्मान होगा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ