अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 26 अक्टूबर को 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक दिवसीय जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता' में पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के बालक व बालिकाओं की टीम को जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम के दिशा निर्देशन में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी के नेतृत्व में छात्र छात्राओं को विद्यालय के टीम कोच आबिद अली के संरक्षता में एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु बलरामपुर स्टेडियम भेजा गया। भाजपा नेता डीपी सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत की गई ।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज के बालिका वर्ग से नाजरीन बानो, आराध्या श्रीवास्तव, आयुशी सिंह, मंजू पासवान, सुधा गौतम तथा बालक वर्ग में महेश शुक्ला, हर्ष, उमेश चौधरी, विवेक गौतम, ओंमकार पासवान, बृजेश वर्मा, अर्पित उपाध्याय, दिव्यांशु श्रीवास्तव, ओम गुप्ता, आर्दश मेहलोत्रा, अंश गौतम, निशांत शुक्ला, मुकेश पासवान, अबू सुलेह, देवेश सिंह आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के विद्यालय के छात्र.छात्राओं ने अपना जौहर दिखाया। 100 मीटर रेस प्रतियोगिता में आराध्या श्रीवास्तव ने दूसरा स्थान एवं 800 मीटर रेस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर रेस प्रतियोगिता में सुधा गौतम ने तीसरा स्थान एवं 800 मीटर रेस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। 3000 मीटर रेस प्रतियोगिता में मंजू पासवान ने तीसरा स्थान साथ ही 3000 मीटर रेस प्रतियोगिता में महेश देव शुक्ला ने चौथा स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। क्रीड़ा अधिकारी दिनेश कुमार, उपक्रीड़ा अधिकारी कमाल अहमद, विशु के कोच परवेश रावत, एथलेटिक्स के कोच सूरज, हैंडबॉल के कोच हिना, खेलो इंडिया के कोच अभय सिंह, ताइक्वान्डो के कोच नागेन्द्र गिरि आदि उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी सहित उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेयए राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने पंडित दीनदयाल एक दिवसीय जनपदीय बलरामपुर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ