अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 16 अक्टूबर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंडास बुजुर्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय तक आयुष्मान मित्र इफ्तेखार द्वारा 25 गोल्डन कार्ड व 12 आभा आई डी बनाया गया था। दवा भंडार में वितरित की जा रही औषधियों पर अस्पताल की मुहर नही लगाया जा रहा था, इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने वहां तैनात फार्मासिस्ट चंद्र भान सिंह को निर्देशित किया कि अस्पताल से वितरित समस्त दवाओं पर अस्पताल के नाम की मुहर अवश्य लगाई जाय।
ओ पी डी कक्ष में महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ सकीना यूसुफ द्वारा कुल 10 गर्भवती महिलाओं की जांच किया गया था। निरीक्षण में भगवत प्रसाद यू डी सी, महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ नूरी खान, चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय प्रताप सिंह अनुपस्थित पाए गए । उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डॉ शोएब अहमद को अनुपस्थित चिकित्सको को नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंडास बुजुर्ग में प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां आई गर्भवती महिलाओं से बात चीत करते हुए बताया कि जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आज प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया गया है । इसमें उच्च जोखिम वाली गर्भवती को चिन्हित कर उनके इलाज करने के साथ पोषण युक्त आहार की जानकारी प्रदान की गई । गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर गर्भस्थ शिशु और स्वयं की देखभाल के बारे मे बताया । इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं के हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, एचआईवी, सिफलिस आदि की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान डी पी एम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा, बी सी पी एम त्रिलोकीनाथ यादव , बी ए एम मोहम्मद अकमल सहित अन्य कई स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ