अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी मुख्यालय में 21 अक्टूबर को नवीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर द्वारा पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया । बलरामपुर के 9वीं एवं 50वीं वाहिनीयों ने साथ मिलकर वाहिनी मुख्यालय है के शहीद वाटिका के शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को ललित प्रसाद उपाध्याय कमांडेंट 50वीं वाहिनी, द्वितीय कमान अधिकारी विकास दीप सिंह, 9वीं वाहिनी द्वितीय कमान अधिकारी ऋषिपाल सिंह, उप. कमांडेंट आर. के. तेज कुमार सिंह, उप कमांडेंट नैंसी सिंधला, उप कमांडेंट डॉ भरत कुमार चौधरी व बल अधिकारी, अधिनस्त अधिकारी तथा बल के समस्त कर्मियों ने पुष्प चक्र एवं पुष्प अर्पण कर भावपूर्ण श्रधांजलि दी।
श्रद्धांजलि के उपरांत शहीदों को सलामी दी गई व मौन रखकर नमन किया गया । कमांडेंट एल. पी. उपाध्याय ने शहीदों की वीरता के बलिदान को याद करते हुए कहा की 21 अक्टूबर सन् 1969 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में सीमा की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ व सशस्त्र सीमा बल के लोग जांबाज सैनिकों के एक छोटे से गश्ती दल पर चीनी सेना द्वारा भारी संख्या में घात लगाकर हमला किया गया था। इस हमले में सशस्त्र सीमा बल के पांच रण बांकुरो ने भी अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था, उन्हीं की याद मे प्रत्येक वर्ष पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर को मनाया जाता है। पुलिस स्मृति दिवस के दिन देश के सुरक्षा बल, चाहे वो राज्य पुलिस हो, केंद्रीय सुरक्षा बल हो या फिर अर्थ- सैनिक बल हो, सभी एक साथ मिलकर इस दिन को मनाते हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ