Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...प्राणी विज्ञान विभाग में व्याख्यान का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 13 अक्टूबर को एमएलके महाविद्यालय के प्राणि विज्ञान विभाग में प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय के निर्देशन में जेंडर इक्वलिटी के तहत व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। व्याख्यान के मुख्य वक्ता डिप्टी एसपी क्राइम बलरामपुर दरवेश कुमार सिंह ने सभी छात्राओं को साइबर पुलिसिंग, सोशल डिफॉर्मेशन ट्रोलिंग, इंटरनेट फूट प्रिंटिंग सहित तमाम सारे सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से होने वाले अपराधों व उससे बचाव करने के तरीकों को विस्तार से अवगत कराया ।



साथ ही उन्होंने पास्को एक्ट, जुवेनाइल जस्टिस, आईटी एक्ट व आईपीसी में वर्णित गंभीर अपराधों के लिए निर्धारित दंड प्रावधानों को विस्तार से बताया । डिप्टी एसपी श्री सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को पुलिस हेल्पलाइन नंबर 1090 एवं 112 में अपनी शिकायत निर्भीकता के साथ रखने के लिए आह्वान किया । व्याख्यान सम्बोधित करते हुए विभागाध्यक्ष प्राणि विज्ञान विभाग डॉ अशोक कुमार ने सभी छात्राओं से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हो रहे अपराधों से निडर होकर उसके खिलाफ सकारात्मक सोच के साथ लड़ाई लड़ने का आह्वान किया । व्याख्यान में अर्पिता गुप्ता, सरवन कुमार, वर्तिका श्रीनेत, साधना सिंह सहित अन्य कई छात्र -छात्राओं ने प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। इस अवसर पर डॉ शिव महेंद्र, कुo मानसी पटेल, डॉ आर बी त्रिपाठी, डा. अल्पना परमार, डॉ आनंद बाजपेई, वर्षा सिंह व संतोष कुमार तिवारी सहित तमाम शिक्षक एवम छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे