अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 17 अक्टूबर को दशहरा पर्व पर परेड ग्राउंड में मेघनाथ रावण दहन स्थल को दिव्य, भव्य एंव कुशलता से मनाने हेतु नगर पालिका परिषद द्वारा कराई जाने वाली व्यवस्थाओं की जायजा चेमरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु ने लिया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस ने बताया कि त्यौहारो को दृष्टिगत रखते हुए दुर्गा पूजा, दशहरा, भरतमिलाप पर व्यापक व्यवस्था की गयी है । स्थलों के हिसाब से कर्मचारियो की डियुटी लगा दी गयी है जिसकी बराबर समीक्षा की जायेगी। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव, दशहरा कमेटी के अध्यक्ष संजय शर्मा, नगर पालिका के कर निरीक्षक हर्षित मिश्रा, सफाई निरीक्षक बहोरन सिंह, राजेश सक्सेना, गौरव मिश्रा, सुरेश कुमार गुप्ता ने विचार विमर्श किया एंव रणनीत बनाया । कमेटी के अध्यक्ष राज कुमार श्रीवास्तव व संजय शर्मा ने कराये जा रहे व्यवस्था पर हर्ष व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ