अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में सनातन धर्म सभा द्वारा आयोजित 73वे दशहरा महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं । सनातन धर्म सभा के मंत्री संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्षों के भांति इस वर्ष 24 अक्टूबर को विजयादशमी के अवसर पर भव्य दशहरा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बड़ा परेड ग्राउंड में किया जायेगा । महोत्सव में होने वाले आयोजनों की रूपरेखा बनाई गई है । आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर की जा रही है । उन्होंने बताया कि दशहरा महोत्सव स्थल बड़ा परेड ग्राउंड का समतलीकरण किया जा चुका है। रावण, मेघनाद, कुम्भकर्ण का विशालकाय पुतले का निर्माण किया जा रहा है । रावण दहन के साथ भव्य आतिशबाजी की जाएगी। जिसका दहन श्रीराम सहित वानर सेना द्वारा किया जायेगा जो असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक होगा। संजय शर्मा ने बताया कि दुर्गामूर्ति विर्सजन के बाद शाम को महाराजा बलरामपुर, रामलीला समिति व शिव नाट्य कला मंडल के सहयोग से रामलीला मैदान सिटी पैलेस रोड से शोभायात्रा प्रारंभ होगी। श्रीराम, हनुमान, जामवंत, सुग्रीव के साथ वानर सेना की भव्य झांकी निकाली जायेगी। शोभा यात्रा नगर के रामलीला मैदान, बड़ा पुल, चौक, सब्जी मंडी, वीर विनय चौराहा, पीपल तिराहे से होते हुए बड़ा परेड पहुँचेगी जहाँ पर रावण दहन किया जायेगा । रास्ते मे श्रीराम की सेना का नगर वासी पुष्प वर्षा के साथ स्वागत करेंगे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ