अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत पचपेड़वा में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने शिरकत की ।
20 अक्टूबर को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने विधानसभा गैसड़ी के मंशा मैरिज हाल पचपेड़वा में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता : अर्थात जहां नारियों की पूजा होती है देवता भी वही निवास करते हैं । हमारे यहां वैदिक काल से नारियों का समाज में विशेष स्थान है । प्रभु श्री राम के नाम के साथ पहले सीता लगाते हैं, भगवान श्री कृष्ण के साथ राधा का नाम जोड़ते हैं। नारी इस समाज की शक्ति है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की सत्ता संभालने के साथ महिलाओं को चूल्हे के धुंए से मुक्ति दिलाने हेतु करोड़ों महिलाओं को उज्जवला गैस कनेक्शन दिया । प्रधानमंत्री आवास योजना में पहला नाम महिलाओं का है । महिलाओं को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने हेतु घर घर शौचालय देने का काम किया। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि पंचायत चुनाव में महिलाओं को आरक्षण का प्रवाधान पहले से ही है जिसका परिणाम यह है महिलाएं पंचायत चुनाव में अपना परचम बुलंद कर रही है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के जरिए लोकसभा और विधानसभा चुनाव में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान सुनिश्चित किया है, जिसका परिणाम आने वाले समय में दिखेगा । महिलाओं को विधानसभा और लोकसभा में नेतृत्व करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि अच्छे कामों को लोगों तक पहुंचाए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं के उत्थान के तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है । इसकी जानकारी बूथ बूथ तक महिलाओं तक पहुंचाएं । पूर्व विधायक शैलेष कुमार सिंह 'शैलू' ने मुख्य अतिथि व उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत आरती तिवारी, पूर्व विधायक शैलेष कुमार सिंह शैलू, ब्लाक प्रमुख मनोज तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष पचपेड़वा रवि वर्मा, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा ललिता तिवारी, जिला महामंत्री रवि कुमार मिश्रा, श्याम मनोहर तिवारी, सहित भारी संख्या में महिलाएं व स्थानीय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ