अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर के तहसील मुख्यालय तुलसीपुर स्थित आदिशक्ति मा पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में सोमवार को ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ एवं ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
2 अक्टूबर को विद्यालय प्रांगण में ब्रम्हलीन महंत दिग्विजय नाथ एवं ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ महाराज की पुण्यतिथि के उपलक्ष में श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महारानी लाल कुंवर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे पी पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथ के रूप में पधारे तुलसीपुर क्षेत्र के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, भारतीय जनता पार्टी के बलरामपुर जनपद के जिलाअध्यक्ष प्रदीप सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि तुलसीपुर प्रवीण सिंह विक्की एवं तुलसीपुर क्षेत्र के पूर्व प्रमुख सत्य नारायण मिश्रा ने महंत दिग्विजय नाथ एवं महंत अवेद्यनाथ महाराज के व्यक्तित्व एवं समाज के लिए किये उनके कार्यों पर प्रकाश डाला तथा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अपने उद्बोधन में इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ जे पी पांडेय ने महन्त द्वय के जीवन वृतांतों का वर्णन करते हुए उनके संघर्षों और उनके द्वारा स्थापित मानदंडों का उल्लेख करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्राचार्य ने इतिहास के माध्यम से उनके कई वृतांतो का उदाहरण भी दिया । विशिष्ट अतीत कैलाश नाथ शुक्ला ने अपने संबोधन में महत्व दिग्विजय नाथ तथा महंत अवैद्यनाथ को महान संत व विचारक बताते हुए कहा कि उन्होंने तमाम विषम परिस्थितियों के बावजूद भी जो मानदंड स्थापित कर दिए हैं, उसका अनुकरण करके हम लोग काफी आगे जा सकते हैं । प्रधानमंत्री मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उन्हीं के अनुकरण से सनातन धर्म को आगे बढ़ा रहे हैं । विद्यालय की छात्राओं ने भी ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ एवं ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ को श्रद्धांजलि देते हुए उनके व्यक्तित्व एवं उनके द्वारा किये गए समाज के लिए किये गए कार्यों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता उमानाथ पाण्डेय एवं सुजीत शुक्ला ने किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ