जनपद बलरामपुर के गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में विकासखंड पचपेड़वा मुख्यालय पर महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में शारदीय नवरात्र की पूर्व संध्या पर शनिवार की रात को आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का शुभारंभ बतौर विशिष्ट अतिथि एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जनार्दन प्रसाद पांडे ने किया ।
14 अक्टूबर की रात पचपेड़वा कस्बे में महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में तथा शारदीय नवरात्र की पूर्व संध्या पर आयोजित किए गए अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का शुभारंभ एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय द्वारा किया गया । प्रोफेसर पांडे ने कहा कि ऐसे आयोजन के माध्यम से लोगों के अंदर धार्मिक, संस्कृत तथा देश प्रेम की भावना जागृत करने में सहायता मिलती है । उन्होंने ऐसे उच्च कोटि के कवि सम्मेलन का आयोजन करने के लिए आयोको का धन्यवाद व्यापित किया । प्राचार्य ने अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचकर ज्ञान की देवी मां सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया और अंतर्राष्ट्रीय हास्य कवि अखिलेश्वर द्वीवेदी को माला एव साल पहना कर सम्मानित किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ