जनपद गोंडा के थाना धानेपुर क्षेत्र अंतर्गत प्राचीन पौराणिक मंदिर मां पटेलेश्वरी देवी मंदिर ट्रस्ट की बैठक ट्रस्ट के संरक्षण का पूर्व विधायक नंदिता शुक्ला की मौजूदगी में बुधवार शाम को आयोजित की ।
11 अक्टूबर की शाम आदिशक्ति में पटमेश्वरी देवी मंदिर पर ट्रस्ट की संरक्षक नंदिता शुक्ला की अध्यक्षता में 15 अक्टूबर से प्रारंभ होने शारदीय नवरात्र की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई । बैठक में श्रीमती शुक्ला ने मौजूद समस्त ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्यों को निर्देशित किया की सभी लोग नवरात्र के दौरान मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यथासंभव सहयोग प्रदान करें । उन्होंने कहा कि नवरात्रि की तैयारी पूरी तरह से सुनिश्चित कर ली जाए, जिससे मां पटमेश्वरी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्या न होने पाए । उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के स्वयंसेवक श्रद्धालुओं की सुरक्षा में सहयोग करें और मंदिर परिसर की साफ सफाई व आसपास स्वच्छता बनाए रखने में भी पूरा सहयोग दें । आपको बता दें कि पटमेश्वरी देवी मंदिर काफी पौराणिक है और यह आदिकाल से भगवान शिव तथा मां पार्वती के कथा से जुड़ा हुआ है । बताया जा रहा है कि भगवान शिव तथा मां पार्वती कैलाश जाते समय एक रात्रि इसी स्थान पर विताया था । मान्यता है कि मां पटमेश्वरी देवी का दर्शन करने से सभी मनवांछित कामनाओं की पूर्ति होती है । प्रत्येक शुक्रवार तथा सोमवार को मंदिर पर विशेष श्रद्धालुओं की भीड़ होती है, परंतु शारदीय तथा अश्ववि नवरात्र में दूर-दूर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं । मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं के रहने तथा खाने पीने की भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाती है । प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते रहे हैं । मंदिर ट्रस्ट की ओर से इस वर्ष भी 15 अक्टूबर सेे शुरू होने वालेेे शारदीय नवरात्र केे दौरान जिला प्रशासन से पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहय्या कराए जाने का अनुरोध किया गया है । बैठक के दौरान पं० रामानन्द तिवारी निर्माण प्रभारी, अन्य सहयोगी अशोकपाण्डेय, गिरीश तिवारी, सुनील तिवारी, राजू तिवारी, वब्बू तिवारी, लकपति, अरूण उपाध्याय, नवीन व अशोक सहित अन्य कई लोग उपास्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ