अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 27 अक्टूबर को ‘‘पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी‘‘ वर्ष के अवसर पर पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर के अन्डर-19 के जिला स्तरीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता हेतु बालक वर्ग टीम को विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी ने छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के टीम कोच अमित राना की संरक्षता में जिला स्तरीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता मे खेलने के लिए जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट स्टेडियम, बलरामपुर के लिए रवाना किया । मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम के दिशा निर्देशन में जिला स्तरीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता की शुरूआत हुयी ।
‘‘जिला स्तरीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता‘‘ के अन्डर 19 बालक वर्ग से महेश शुक्ला, हर्ष सिंह, उमेश चौधरी, अंश गौतम, बृजेश वर्मा, मुकेश पासवान, विवेक गौतम, सक्षम सोनी, ओम गुप्ता, अली अब्दुल्लाह, आर्दश मेहलोत्रा एवं अंकित चौहान ने जिला स्तरीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता की टीम में खेलने के लिए जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट स्टेडियम, बलरामपुर मे प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता मे पॉयनियर की दो टीम-ए एवं टीम-बी तथा स्टेडियम की टीम-ए एवं टीम-बी के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। पॉयनियर पब्लिक स्कूल की टीम-ए व स्टेडियम की टीम-ए के बीच मुकाबला हुआ जिसमें पॉयनियर की टीम-ए विजेता घोषित हुयी। इसी क्रम में पायनियर की टीम-बी से स्टेडियम की टीम-बी से मुकाबला हुआ जिसमें पायनियर की टीम-बी उप विजेता रही । दोनो टीमों का फाइनल मैच आज सांय को होगा। क्रीडा अधिकारी दिनेश कुमार, उपक्रीडा अधिकारी कमाल अहमद, विशु के कोच परवेश रावत, हैण्डबॉल की कोच हिना खातून, फुटबाल के सेकेट्ररी मो0 हसन कुरेशी तथा फार्मेसी गुप्ता उपस्थित थे। विद्यालय प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने सभी छात्राओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी ने ‘‘जिला स्तरीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता‘‘ की टीम में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ