Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...मंडलीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए टीम रवाना



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे मंडलीय प्रतियोगिता के लिए चुनी गई पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज तथा फातिमा कॉलेज की टीम को दोनों विद्यालयों के प्रबंधक प्रधानाचार्य द्वारा विजय तिलक लगाकर मंगलवार को रवाना किया गया ।


10 अक्टूबर को ‘‘बास्केट बाल मण्डलीय प्रतियोगिता‘‘ के लिए पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज बलरामपुर एवं फातिमा कालेज बलरामपुर के अन्डर-14 एवं अन्डर-19 के चयनित बास्केट बाल टीम के छात्र एवं पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज बलरामपुर की अन्डर-14 एवं अन्डर-19 की छात्राएँ जो जिले में चैम्पियन थी उनको जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम के दिशा निर्देशन में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी एवं फातिमा कालेज के प्रधानाचार्य फादर अरून मोरस ने छात्र-छात्राओं को विजय तिलक लगाकर एवं हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के टीम कोच आबिद अली एवं मैनेजर दिव्या पाण्डेय की संरक्षता में मण्डल स्तरीय बास्केट बाल टूर्नामेंट मे खेलने के लिए फातिमा स्कूल गोण्डा रवाना किया। ‘‘बास्केट बाल मण्डलीय प्रतियोगिता‘‘ खेल फेडरेशन द्वारा संचालित हो रहे है । विदित हो कि पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज की टीम मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता जो फातिमा स्कूल गोण्डा में सम्पन्न हुआ। जिसमें बालिका वर्ग से आकृति मिश्रा, देवांसी सिंह, अदिती गुप्ता, शिवांगी श्रीवास्तव, वर्तिका सिंह, सुभांगी मिश्रा, आर्ची मालवीय, श्रद्धा सोनी, आराध्या दूबे, नाजरीन बानो एवं आयुशी सिंह तथा बालक वर्ग में रवीन्द्र रावत, बृजेश कुमार गुप्ता, अखिलेश यादव, युसुफ रिजवी , सिद्वार्थ त्रिपाठी, शिशिर कुमार पाण्डेय ने प्रतिभाग किया, जिसमें पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज के बालिका वर्ग से वर्तिका सिंह कक्षा-11, आयुशी सिंह कक्षा-9, एवं नाजरीन बानो कक्षा-9, तथा बालक वर्ग से युशुफ रिजवी कक्षा-11 एवं शिशिर पाण्डेय कक्षा-10 साथ ही फातिमा कालेज बलरामपुर से बालक वर्ग में रूद्राक्ष शुक्ला कक्षा-9 एवं अंशज त्रिपाठी कक्षा-11 का राज्य स्तरीय बास्केट बाल प्रतियोगिता में चयन हुआ। बास्केट बाल मण्डलीय प्रतियोगिता के चयनित छात्र-छात्राएँ अलीगढ़ में राज्य स्तरीय बास्केट बाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी । इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी एवं फातिमा कालेज के प्रधानाचार्य फादर अरून मोरस ने राज्य स्तरीय बास्केट बाल प्रतियोगिता में चयनित होने पर सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे