अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में जिला कांग्रेस कमेटी शिविर कार्यालय पर महिला जिलाध्यक्ष आरिफा उत्साही की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई । बैठक में आगामी दलित अधिकार मांग पत्र से संबंधित सम्मेलन की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया ।
28 अक्टूबर को कांग्रेस कमेटी के महिला जिला अध्यक्ष आरिफका उत्साही की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी और सभी नौ ब्लाक अध्यक्षों की एक आवश्यक बैठक दलित अधिकार माग पत्र सम्मेलन के आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्वन्ध मे बुलाई गई । बैठक मे कांग्रेस के परम्परागत मतदाता रहे दलित समाज के अधिकारों के बारे में जन जागरण अभियान साथ ही उनकी जरूरतों के हिसाब से माग पत्र भरवाने का काम किया जायेगा । कांग्रेस की सरकार आने पर दलितों के हित का ध्यान रखते हुए उन्हे लागू किया जायेगा । कार्यक्रम को संचालित करने के लिए ब्लाक स्तरीय जिला स्तरीय, समितियों का गठन कर दिया गया है । यह अभियान जिले मे 29 से 25 अक्टूबर तक चलाई जायेगी, जिसमे विधान सभा व लोकसभा लड़ चुके पूर्व प्रत्याशियो की जिम्मेदारी भी तय की गई है । बलरामपुर सदर बलाक अध्यक्ष श्रीपति शुक्ला, के साथ, सुरेन्द्र यादव, अमिरका, मो.जमील, श्रीदत्तगंज से ब्लाक अध्यक्ष सादुल्ला खान के साथ प्रभारी हफीजुल्ला, देव प्रकाश मिश्र व विनोद मिश्र ब्लाक पचपेड़वा से ब्लाक अध्यक्ष आसिफ खां की, रामबहादुर दूबे, शिवपाल यादव, गैसड़ी ब्लाक अध्यक्ष राजेश ओझा, प्रभारी देवेद्र पाण्डेय, केदार नाथ पाण्डेय, विशम्भर सोनी ब्लाक उतरौला ब्लाक अध्यक्ष राकेश कुमार त्रिपाठी के साथ प्रभारी डॉक्टर "हामिद खलीउल्ला, मार्कण्डेय मिश्र व सइदरंगरेज, ब्लाक गंडास बुजुर्ग के अध्यक्ष भीष्य सिंह के साथ, प्रभारी धर्मेंद मिश्र, असरफ व महताब खान ब्लाक रेहरा बाजार अध्यक्ष प्रदीप शर्मा के साथ प्रभारी शकील अहमद खान, , शहबाज खान व एडवोकेट राम सूरत यादव ब्लाक तुलसीपुर से ब्लाक अध्यक्ष डा रोशन यादव के साथ प्रभारी उत्तम कुमार मिश्र, अनूप कुमार सिंह व अबरार अहमद, ब्लाक हर्रैया सतघरवा अध्यक्ष विश्वनाथ यादव के साथ प्रभारी अवि प्रसाद, अनिरुद्ध प्रसाद गुप्ता, श्याम लाल यादव की कमेटिया बनाई गई । प्रदेश प्रभारी के रूप में प्रदेश महा सचिव धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू प्रदेश सचिव चन्द्रशेखर मिश्र होगे । जिला संचालन समिति अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह, विनय कुमार मिश्र, डा.प्रतीक मिश्रा डा पंकाज गुप्ता, आमिर खान, निजामुद्दी व विशाल कश्यप को बनाया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ