Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...खराब विद्युत व्यवस्था को लेकर भाजपा विधायक ने लिखा पत्र



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विधानसभा बलरामपुर सदर क्षेत्र से विधायक पलटू राम ने बलरामपुर विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत फीडरो द्वारा की जा रही खराब विद्युत व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त किया है । उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं का जिक्र करते हुए ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर तत्काल विद्युत व्यवस्था में सुधार कराने का अनुरोध किया है । साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के फीडरो से संबंधित जर्जर तारों व विद्युत पोलों को बदलवाकर विद्युत व्यवस्था में उच्चीकरण करने का भी मांग किया है ।

11 अक्टूबर को सदर विधायक पलटू राम ने जिले की खराब विद्युत व्यवस्था में तत्काल सुधार करने के लिए ऊर्जा मंत्री को लिखे पत्र में ऊर्जा मंत्री से अनुरोध किया है कि जनपद बलरामपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में जैसे रेहरा फीडर, उतरौला ग्रामीण, जिगना श्रीदत्तगंज, चमरूपुर, लिफ्ट कैनाल, पूर्वी फीडर, गौरा फीडर, हरिहरगंज नरायनपुर फीडर, महुवा फीडर सहित दर्जनों फीडरों से विद्युत आपूर्ति न के बराबर है, जिसके कारण बलरामपुर जनपद में कोई उद्योगपति इंडस्ट्री व उद्योग नहीं लगाना चाहता है। साथ ही जनता के बीच में स्वच्छ प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है, कमोवेश यही हाल नगरीय आपूर्ति की भी है। उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जर्जर तार होने तथा क्षमता वृद्धि न होने के कारण विद्युत आपूर्ति अगर दी भी जाती है तो वह नियमित रूप से व सुचारू रूप से उपभोक्ता तक नहीं पहुंता है। एक तरफ जहां जनता विद्युत कटौती से परेशान है वहीं अगर दो-तीन दिन में कही एक या दो घंटे विद्युत आती भी है तो उसी बीच में विजिलेंस व विद्युत के अधिकारी पहुंचकर चैंकिंग के नाम पर आम उपभोक्ता का उत्पीड़न कर रहे है। पत्र के माध्यम से विधायक ने सुझाव दिया है कि जब ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे का विद्युत आपूर्ति का रोस्टर है नगर में 20 घंटे व जिला मुख्यालय पर 24 घंटे की आपूर्ति का नियम है, परन्तु ये सिर्फ कागज में है। यदि शासन स्तर के अधिकारी क्षेत्र की समस्या के बारे में जनप्रतिनिधियों से सलाह लेंगे तो वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त होगी। वर्तमान समय में सरकार द्वारा मिट्टी तेल की आपूर्ति भी नहीं की जाती है और सायंकाल से ही शासन के आदेश के नाम पर विद्युत कटौती की जा रही है। बलरामपुर जनपद आकांक्षी जनपद व बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के कारण जहां विषैले जीव-जंतुओं व जंगली जानवरों से मानव जीवन को खतरा है, वहीं छात्रों के पढ़ाई व दैनिक कार्य भी प्रभावित होता है। विधायक नेे ऊर्जा मंत्री से अनुरोध किया है कि जनपद बलरामपुर के खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति हेतु अविलम्ब आवश्यक कदम उठाया जाये तथा जर्जर विद्युत तार व पोलो को बदलवा कर आवश्यकता अनुसार क्षमता वृद्धि किया जाए । उन्होंने मांग किया है कि जिगना श्रीदत्तगंज, हरिहरगंज, लिफ्ट कैनाल, पूर्वी फीडर, गौरा फीडर, सोनपुर फीडरो सहित अन्य फीडरों पर विद्युत आपूर्ति एवं जर्जर तारों को बदलने तथा 24 घंटे ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत पूर्ति तथा जिगना पावर हाउस के क्षमता 5 एमबीए से बढ़ाकर 10 एमबीए करने के साथ सूर्यास्त से सूर्योदय तक नियममित रूप से विद्युत आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्रों में देने हेतु संबंधित को निर्देशित किया जाए, जिससे आमजनता को विद्युत संबंधी समस्या से निजात मिल सके ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे