अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 27 अक्टूबर को इण्डियन रेडक्रास सोसायटी के उप सभापति अखिलेन्द्र शाही ने बलरामपुर जनपद का भ्रमण किया । उप सभापति ने डॉ0 मुकेश कुमार रस्तोगी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बलरामपुर के साथ जिला कारागार में आयोजित स्वास्थ्य कैम्प का फीता काटकर उद्घाटन किया।
स्वास्थ्य शिविर में लगभग 108 कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ0 रत्नसेन वर्मा, चिकित्साधिकारी जिला कारागार एवं डा0 राजेश प्रसाद मनोरोग चिकित्सक ने किया । उप सभापति ने जिला कारागार में बंद कैदियों का हाल-चाल लिया और रेडक्रास सोसायटी द्वारा कैदियों के भलाई के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी । सीएमओ डा0 मुकेश कुमार रस्तोगी ने जिला कारागार में तैनात चिकित्सक एवं अन्य स्टॉफ को निर्देशित किया कि वह कैदियों के स्वास्थ्य के लिए जो भी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सकती है उसे उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।
उप सभापति ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ महिला कैदियो के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उन्हे फल वितरित कर प्रोत्साहित किया कि वह कारागार में रहते हुए भी स्वयं की भलाई एवं समाज के भलाई के लिए कार्य कर सकती है । भ्रमण के समय एस0के0 सोनकर प्रभारी जिला कारागार अधिकारी ने सहयोग प्रदान किया और कारागार के बारे में बृहद जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर डा0 सतोष कुमार श्रीवास्तव अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सचिव, जिला रेडक्रास सोसायटी बलरामपुर, डॉ0 जय प्रकाश, डॉ0 ए0के0 शुक्ला अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 अजय प्रकाश श्रीवास्तव रेडक्रास सोसायटी सदस्य भी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ