Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...बजाज हिंदुस्तान शुगर के ग्रुप अध्यक्ष ने जताया आभार



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे तहसील उतरौला क्षेत्र के इटईमैदा में स्थापित बजाज हिंदुस्तान शुगर कंपनी के ग्रुप अध्यक्ष नीरज झा ने एसबीआई द्वारा याचिका वापस लेने के बाद बजाज हिंदुस्तान शुगर के संबंध में एनसीएलटी के अनुकूल आदेश का स्वागत करते हुए अपने सभी सहयोगियों का आभार जताया है ।

बजाज हिंदुस्तान शुगर कंपनी के ग्रुप अध्यक्ष एवं मुख्य कॉरपोरेट संचार अधिकारी नीरज झा ने 26 अक्टूबर को जारी प्रेस रिलीज में कहा है कि यह हमारे लिए एक अत्यंत सुखद अनुभूति है और इस पल को आपके साथ साझा करते हुए हमें अपार हर्ष हो रहा है। इसके लिए हम आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। क्योंकि कंपनी के कठिनतम समय और विपरीत परिस्थितियों में आपने हमारा बखूबी साथ निभाया, जबकि उस समय हमारा सब कुछ दांव पर लगा था। इस सबके बावजूद कंपनी की प्रतिष्ठा हमारे लिए सर्वोपरि रही । उन्होंने कहा कि हम सभी ऋणदाताओं और हितधारकों को हम पर अटूट विश्वास रखने के लिए दिल से धन्यवाद देते हैं ।।हम अपने सच्चे मूल्यों को समझते हैं और परस्पर विश्वास पारदर्शिता और निष्पक्षता की अपनी विरासत के प्रति सचेत हैं और प्रतिबद्ध भी । हम वास्तव में अपने हितधारकों विशेषकर ऋणदाताओं के साथ अपने संबंधों को खास अहमियत देते हैं। उनके प्रति सम्मान और विश्वास की हमारी प्रतिबद्धता का लगभग 100 वर्षों का स्वर्णिम इतिहास है । इस ऐतिहासिक परंपरा को हम इसी तरह बनाए रखना चाहते हैं। यह सुखद और सकारात्मक निर्णय हमें इस व्यवसाय पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने की ऊर्जा और शक्ति प्रदान करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि हमारे इस व्यवसाय का भविष्य और प्रतिफल सभी प्रकार से बेहतरीन होगा । हमें उम्मीद है कि यह फैसला हमारे सभी हितधारकों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा जिसमें हमारे ऋणदाता, सरकारें और उनकी एजेंसियां हमारे कर्मचारी हितधारक और निवेशक तथा सबसे महत्वपूर्ण हमसे जुड़े लाखों गन्ना किसान शामिल हैं, जिन्हें हम अपने परिवार का एक हिस्सा मानते हैं और जो हर सुख-दुख में हमारे साथ खड़े रहे है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे