Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...वनस्पति विज्ञान विभाग में प्राध्यापकों ने किया कार्यभार ग्रहण



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 30 अक्टूबर को एम० एल० के० महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में नवनियुक्त सहायक आचार्यो राहुल कुमार, राहुल यादव, श्रवण कुमार एवं डॉ वी० पी० सिंह के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जे०पी० पांडेय ने की तथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विभाग के सेवानिवृत पूर्व विभागाध्यक्ष जे०पी० तिवारी मौजूद रहे ।


स्वागत समारोह में वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। साथ ही सभी नवनियुक्त शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस तरह पुराने विभागीय शिक्षकों ने विभाग को विभिन्न आयामों में ऊंचाइयों तक पहुंचाया है उससे नवनियुक्त शिक्षकों को सीख लेकर इस परंपरा को बनाए रखना चाहिए । मुख्य अतिथि पूर्व विभाग अध्यक्ष जे०पी० तिवारी ने बताया कि कॉलेज की स्थापना के बाद विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने पोस्ट ग्रेजुएट की शिक्षा कॉलेज में प्रारंभ करने के लिए बहुत प्रयास किये, जिससे उस समय से महाविद्यालय को तराई का ऑक्सफोर्ड कहा जाने लगा । उन्होंने नवागंतुक शिक्षकों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर डॉ मोहम्मद अकमल, डॉ शिव महेंद्र सिंह, अजय कुमार, विपिन कुमार, राशि सिंह, सौम्या शुक्ला, समरजीत यादव, रामप्रताप एवं अब्दुल्ला उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे