Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...महाराजा अग्रसेन रसोई में प्रतिदिन मिलेगा भोजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अग्रवाल भवन गेट पर प्रत्येक मंगलवार को चलने वाले महाराजा अग्रसेन रसोई को पितृ पक्ष के लिए नियमित कर दिया गया है । पितृ पक्ष के दौरान रसोई प्रतिदिन सायंकाल 7:00 बजे प्रारंभ होगी, जिसमें कोई भी जरूरतमंद ₹5 भुगतान करके भरपेट भोजन ग्रहण कर सकता है ।



अग्रवाल सभा, बलरामपुर द्वारा जनपद में एकमात्र संचालित महाराजा अग्रसेन रसोई की जनपद सहित प्रदेश स्तर पर लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। इस रसोई के माध्यम से प्रत्येक मंगलवार को सायं 7 बजे से ₹5/- में जरूरतमंद लोगों को भरपेट भोजन कराया जाता है। फिलहाल यह रसोई पितृपक्ष में 29 सितंबर से अनवरत 14 अक्टूबर तक चलाई जा रही है। इस अभियान को "एक प्रयास - ताकि कोई भूखा न सोए" की सोच के साथ साप्ताहिक रुप में प्रारंभ किया गया था। फिलहाल पितृपक्ष चलने के कारण इसे प्रतिदिन चलाया जा रहा है । इसके संचालन सहित सभी व्यवस्थाओं को अग्रकुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन के वंशजों द्वारा वित्तीय सहायता के माध्यम से व्यवस्थित किया जा रहा है। इसके विधिवत संचालन के लिए एक समिति का गठन करके सम्पूर्ण कार्य निष्पादित किए जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे