अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर नगर क्षेत्र में देवी दयाल तिराहे पर मां कात्यानी स्नेह समिति द्वारा 9 दिवसीय राम कथा का आयोजन किया गया है। अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास भीष्म पितामह के द्वारा रामकथा का कथावचन किया जा रहा है । कथा श्रवण के लिए भक्तों की भारी भीड़ प्रतिदिन देखी जा रही है। वहीं शुक्रवार की देरशाम माता की महाआरती का आयोजन किया गया जिसमे भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर पूजन अर्चन किया।
कात्यानी स्नेह समिति के मंत्री मुकेश शुक्ला ने बताया कि विगत कई वर्षों से शारदीय नवरात्रि में माता जी के पूजन के साथ साथ रामकथा का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष भी कथा का आयोजन किया गया है। समिति के अध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया की शष्टमी मां कात्यायनी का दिन होता है इस दिन कात्यानी स्नेह समिति के द्वारा एक भव्य महाआरती का भी आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपने घर से पूजा थाली लेकर मां की आरती में सम्मिलित हुए। समिति के उपाध्यक्ष पवन मिश्र ने जानकारी दिया कि समिति द्वारा जागरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है। जिसमे बाहर से बहु चर्चित गायक गायिका को बुला कर माँ के भजन कीर्तन का कार्यक्रम कराया जाता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में समिति के सांस्कृतिक मंत्री अंकित त्रिपाठी,श्याम जी,हिमांशु पांडेय, आशीष पांडेय,नकुल मिश्रा आदि। तथा व्यवस्थापक में सूंदर लाल,पिंटू शुक्ला, कौशल पांडेय, ऑडिटर शैलेन्द्र तिवारी आदि लोगो का योगदान रहता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ