अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने जनपद वासियों क आस्वस्त किया है कि आप बच्चों की डिप्थीरिया से मौत नहीं होगी इसके लिए गला घोटू से बचाव का टीकाकरण कराया जाएगा ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने 26 अक्टूबर को बताया कि प्रदेश व जनपद में विगत वर्षों में डिप्थीरिया के आउट ब्रेक बढ़े हैं । इस पर रोक थाम के लिए स्कूल जाने वाले बच्चों का डिप्थीरिया कंटेनिंग वैक्सीन के माध्यम से टीकाकरण किया जाएगा। डिप्थिरिया टीकाकरण अभियान 1 नवम्बर से 10 नवम्बर, 2023 के मध्य चलाया जाएगा। कक्षा एक में अध्ययनरत पांच वर्ष के बच्चों को डी.पी. टी. -2 बूस्टर डोज, कक्षा पांच में अध्ययनरत दस वर्ष के बच्चों को टी. डी. -10 , कक्षा दस में अध्ययनरत सोलह वर्ष के बच्चों को टी. डी.- 16 वैक्सीन से आच्छादित किया जाएगा। जनपद स्तर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ समन्वय स्थापित कर प्रत्येक उपकेंद्र व शहरी ए एन एम क्षेत्रवार स्कूलों को सूचीबद्ध कर स्कूल आधारित टीकाकरण की कार्ययोजना तैयार करायी जाएगी। अभियान से पूर्व शिक्षक अभिभावक बैठक, स्कूल डायरी के माध्यम से अभिभावकों को अभियान हेतु संदेश प्रसारित कर टीकाकरण हेतु सहमति प्राप्त करेंगे। टीकाकरण के लिए लिखित असहमति व्यक्त करने वाले अभिभावकों के बच्चों को छोड़कर शेष का टीकाकरण किया जाएगा। असहमत अभिभावकों को भी उनके बच्चे के टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि डिप्थीरिया टीकाकरण अभियान हेतु तैयारियां व आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। डाक्टर रस्तोगी ने जनपदवासियों से अपील किया है कि डिप्थीरिया टीकाकरण अभियान को सफल बनाने एवं बच्चों को डिप्थीरिया जैसी जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है । इसके लिए यह आवश्यक है कि कोई भी पात्र बच्चा डिप्थीरिया टीकाकरण से छूटने न पाए ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ