अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 9 अक्टूबर को ‘‘बाक्सिंग‘‘ के ट्रायल के लिए पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम के दिशा निर्देशन में जिला स्तरीय बाक्सिंग टीम का ट्रायल अन्डर-14 एवं अन्डर-19 में पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज, एम0पी0पी0 इण्टर कालेज, एम0डी0के0 इण्टर कालेज एवं जी0जी0आई0सी0 उतरौला के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी एवं अतिथितियों में मोहम्मद सुहेल सचिव जनपदीय क्रीडा समिति ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर द्धीप प्रज्जवलित किया। तत्पश्चात् आये हुए अतिथियों में अपर्णा पाण्डेय, राकेश गुप्ता, मदन लाल, हिना खातून, रश्मि सिंह, नवीन, पंकज, साहिद को विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने बैज लगाकर एवं बुके देकर स्वागत किया। विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
सर्वप्रथम माँ सरस्वती का वन्दना करते हुए आये हुए सम्मानिति अतिथि के सम्मुख ख्याति मिश्रा, आराध्या पाण्डेय, प्रतिभा शुक्ला, मंदिरा शुक्ला, ओजस्वी, शुभिक्षा मिश्रा, तालबिया जाकिर वैष्णवी श्रीवास्तव, आस्था तिवारी, मरियम एवं अनुष्का दूबे ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् विद्यालय के कोच अमित राणा एवं आबिद अली की संरक्षता में बाक्सिंग का खेल प्रारम्भ हुआ।
बाक्सिंग में बालक वर्ग में पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के खिलाड़ी चैम्पियन घोषित हुए जो मण्डल स्तरीय पर प्रतिभाग करेंगे। क्रार्यक्रम संयोजक डॉ0 एम0पी0 तिवारी ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान अपर्णा पाण्डेय, राकेश गुप्ता, मदन लाल, हिना खातून, रश्मि सिंह, नवीन, पंकज, साहिद तथा विद्यालय के उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी, विद्यालय के टीम कोच आबिद अली एवं अमित राना सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाए ‘‘बाक्सिंग‘‘ के ट्रायल में उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ