अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडोनेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल 50 वी वाहिनी मुख्यालय पर शनिवार को पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई ।
21 अक्टूबर को सशस्त्र सीमा बल 50वीं वाहिनी के कमांडेंट एल.पी. उपाध्याय के नेतृत्व में एसएसबी मुख्यालय के शहीद वाटिका में पुलिस शहीद दिवस मनाया गया । सर्व प्रथम तमाम शहीद पुलिस कर्मियों को याद करते हुए उनकी आत्मा के शान्ती एवं परिवारों के सुख, समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया ।
साथ ही शहीदों को शोक शस्त्र से सम्मानित करते हुए पुष्प माला चढ़ाया गया । कमांडेंट श्री उपाध्याय ने जवानों को संबोधित करते हुए बताया कि आज का दिन उन सभी सहादत दिए बलिदानियों को याद करने का दिन है जिनके द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने देश एवं राष्ट्र की रक्षा करते हुए अपने आप को न्योछावर कर दिया । कार्यक्रम में वाहिनी के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ