Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एक्यूप्रेशर विधि से इलाज की जानकारी



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 6 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की पहल पर एवं उनकी उपस्थिति में सफल इंडियन संस्था कोलकाता पश्चिम बंगाल के कंसल्टेंट एण्ड ट्रेनर सजल भट्टाचार्य द्वारा एक्यूप्रेशर पद्धति से इलाज के सम्बन्ध में पुलिस कर्मियों को जानकारी प्रदान की गयी । एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट द्वारा बताया गया कि एक्यूप्रेशर पद्धति से इलाज में एक्यू बिंदुओं पर दबाव देकर इसी ऊर्जा में स्पंदन करके रोगों को दूर किया जाता है।



एक्यूप्रेशर शरीर के विभिन्न हिस्सों के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दबाव डालकर रोग के निदान करने की विधि है। उनके द्वारा बताया गया कि एक्यूप्रेशर उपचार पद्धति ऊर्जा के सिद्धांत पर आधारित है। हमारा मस्तिष्क संपूर्ण शरीर में ऊर्जा को संचारित करता है। किसी कारणवश जब इस ऊर्जा में असंतुलन उत्पन्न हो जाता है, तब पंचतत्वों से बने शरीर को व्याधि घेर लेती है। एक्यूप्रेशर पद्धति से इलाज में एक्यू बिंदुओं पर दबाव देकर इसी ऊर्जा में स्पंदन करके रोगों को दूर किया जाता है। एक्यूप्रेशर में शरीर के जिन बिंदुओं पर दबाव देकर उपचार किया जाता है, उन्हें एक्यू प्वाइंट्स कहते हैं। सिर दर्द, माइग्रेन, जोड़ों के दर्द, जकड़न, घुटनों के दर्द और अर्थराइटिस से पीड़ित हैं, तो एक्यूप्रेशर उपचार से राहत प्राप्त किया जा सकता हैं। एक्यूप्रेशर पद्धति से सिर्फ शारीरिक व्याधियों का ही निदान सुनिश्चित नहीं किया जाता, बल्कि तनाव, अवसाद जैसी मानसिक समस्याओं व असंतुलित दिनचर्या से उत्पन्न होने वाली समस्याओं में भी इसके प्रयोग से राहत मिलती है। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक किशन लाल गौतम पीआरओ गिरजेश तिवारी, वाचक पुलिस अधीक्षक प्रेम प्रकाश पाण्डेय व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे