अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीज कॉलेज में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा आजाद भारत के दूसरे प्रधान मंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जयंती अवसर पर रोवर्स एवं रेंजर्स ने स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छांजली अर्पित की ।
2 अक्टूबर एम एल के पीजी कॉलेज में महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर रोवर्स एवं रेंजर्स ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । रेंजर खुशी सिंह ने गांधी जी के भारत की आजादी में योगदान को विस्तृत रूप से सबके सामने बताया । माल्यार्पण के पश्चात सभी छात्र छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर रोवर्स एवं रेंजर्स ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कॉलेज की सफाई में अपना श्रमदान दिया। कार्यक्रम में खुशी सिंह, पंकज, अंकित, मुस्कान, मनीष, खुशी, सोनी तथा उत्तमा का विशेष योगदान रहा । रेंजर प्रभारी डॉक्टर आकांक्षा त्रिपाठी ने सभी रोवर एवं रेंजर्स को कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ