अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल 50वी वाहिनी द्वारा सीमावर्ती चौकी क्षेत्र के गांवो में 18 व 19 अक्टूबर को दिवसीय निःशुल्क पशु चिकित्सा परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया ।
19 अक्टूबर को सशस्त्र सीमा बल 50 वाहिनी के कमांडेंट एल. पी. उपाध्याय कमांडेंट के निर्देशन मे दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । 18 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है । 18 अक्टूबर को 50 वीं वाहिनी स.सी.ब बलरामपुर के अंतर्गत सीमा चौकी त्रिलोकपुर के चौरसी गांव और सीमा चौकी बलबेरिया गांव के 27 सीमावर्ती लोगों के 88 पशुओं का ईलाज कर उन्हें दवाइयों का वितरण किया गया।
19 अक्टूबर को “ई ” समवाय बढ़नी के कार्यक्षेत्र मे ग्राम सभा घरूआर के डढवल गांव में व सीमा चौकी मलगहिया में 18 सीमावर्ती लोगों के 45 पशुओं का डॉ ए. के. सिन्हा कमांडेंट ( पशु चिकित्सा अधिकारी ) सीमांत मुख्यालय लखनऊ के मौजूदगी में निःशुल्क जाँच किया गया । साथ ही निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ