अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के धुसाह स्थित बीटीएम हॉस्पिटल में सोमवार को आयोजित हृदय रोग से संबंधित स्वास्थ्य शिविर में लखनऊ के डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल के निदेशक डॉ पंकज श्रीवास्तव ने हृदय रोग से ग्रसित मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण के उपरांत आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई । बलरामपुर के लोगों के लिए यह विशेष खुशखबरी भरी खबर है कि अब प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज कुमार श्रीवास्तव बीटीएम हॉस्पिटल में चिकित्सकीय परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे।
2 अक्टूबर को बीटीएम हॉस्पिटल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में लखनऊ के डिवाइन हार्ट स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि भागदौड़ भरी जिंदगी में अधिकतर लोग तनाव भरी जिंदगी जी रहे है, जिससे दिल की बीमारी होने का खतरा रहता है। इसके साथ ही जीवन शैली में बदलाव और असंतुलित खानपान से भी दिल के रोगी बढ़ रहे हैं। ऐसे में दिल का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। दिल स्वस्थ है तो जीवन भी सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में दिल के रोगी बढ़ रहे हैं। हालत ये है कि अब कम उम्र में भी दिल के रोगी सामने आ रहे हैं, जबकि पहले यह बीमारी उम्रदराज लोगों में ज्यादा होती थी। वर्तमान दौर में जिस तरह की भागदौड़ भरी जिंदगी चल रही है, ऐसे में लोग अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कम ध्यान दे रहे हैं। इसका नतीजा ये है कि बीमारियां बढ़ रही है। अधिकतर लोग तनाव में रहते हैं। दिल को बीमार करने की प्रमुख वजह तनाव को माना गया है। दूसरी वजह अनियमित दिनचर्या और जीवन शैली में बदलाव यानि शारीरिक परिश्रम के स्थान पर लोग अब आरामदायक जिंदगी जीना पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा असंतुलित खानपान भी दिल की बीमारियों को बढ़ा रहा है। ऐसे में अगर दिल को स्वस्थ रखना है तो सावधानी बरतनी जरूरी है। उन्होंने शिविर में आए दर्जनों मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए परामर्श दिया। हास्पिटल के प्रबंधक डॉ. प्रांजल त्रिपाठी ने कहा कि प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज श्रीवास्तव बीटीएम हॉस्पिटल में प्रातः 9:00 बजे से 2:00 बजे तक मरीज का इलाज करेंगे । उन्होंने कहा कि बलरामपुर जैसे पिछले जनपद के लिए डॉक्टर श्रीवास्तव की उपलब्धता वरदान साबित होगी । उन्होंने कहा कि ओपीडी में हृदय रोग से पीड़ित गरीब व्यक्तियों का इलाज मुफ्त किया जाएगा। महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. निधि त्रिपाठी ने महिला मरीजों के सेहत की जांच कर परामर्श दिया। इस अवसर पर डॉ. वाईपी गुप्ता, संजय, नीलम व शत्रुहन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ