अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा के थाना धानेपुर क्षेत्र में ग्राम बखारवा में स्थापित सिद्धेश्वरी देवी मंदिर पर माता सिद्धदात्री के रूप की पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे । श्रद्धालुओं ने मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना करके अपने मनोवांछित फल के प्राप्ति हेतु प्रार्थना किया । बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कन्या पूजन व हवन करके अपने व्रत की समाप्ति भी किया ।
23 अक्टूबर को नवरात्रि की नवमी तिथि को माता सिद्धिदात्री के रूप की पूजा की गई । आज के दिन ही शारदीय नवरात्रि की समाप्ति भी है, इसीलिए श्रद्धालुओं ने अपने व्रत के समापन, हवन, पूजन व विसर्जन के साथ-साथ कन्या पूजन भी किया । कन्याओं का विधि पूर्वक पूजन करके उन्हें प्रसाद ग्रहण कराया । बताया जाता है कि सिद्धेश्वरी देवी मंदिर पर जो भी भक्त सच्चे मन से अपनी मनोकामना के पूर्ति हेतु पूजन अर्चन प्रार्थना करता है उसकी सभी इच्छाएं मां सिद्धेश्वरी देवी अवश्य पूरा करती है । शायद यही कारण है कि बहुत कम समय में ही प्रदेश व देश के विभिन्न हिस्सों से लोग यहां दर्शन के लिए आने लगे हैं । सिद्धेश्वरी देवी मंदिर पर इस वर्ष 31वां वार्षिक समारोह मनाया जा रहा है । इसके उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । नवयुवक दुर्गा पूजा समिति बखरवा द्वारा समग्र कार्यक्रम संपन्न कराए जाते हैं । समिति के कोषाध्यक्ष ध्रुव नारायण शुक्ला ने जानकारी दी है कि मंदिर के निर्माण से लेकर रखरखाव तथा विकास व समारोहो का संपूर्ण कार्य स्थानीय लोगों के सहयोग से कराया जा रहा है । उन्होंने कहा कि नवरात्र के दौरान विशेष आयोजन कराए जाते हैं । इसके अलावा प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को भी भक्त अपनी मनोकामना लेकर मां के दरबार प्रार्थना करने आते हैं जिनकी मनोकामना मां सिद्धेश्वरी देवी अवश्य पूरा करती है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ