Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...स्काउट गाइड कव बुलबुल प्रतियोगिता



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 30 अक्टूबर को ‘‘स्काउट-गाइड, कव, बुलबुल प्रतियोगिता‘‘ का आयोजन पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम के दिशा निर्देशन में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी के नेतृत्व में विद्यालय के टीम कोच दिव्या पाण्डेय की संरक्षता में सम्पन्न हुआ ।


इस अवसर पर स्काउड गाइड के संचालक सिराजुल हक एवं ट्रेनर अंकित बाबू, रेसू चौहान उपस्थित रहे। प्रतियोगिता‘‘ में पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज के स्काउट में तनमय, इशान, आसिफ, रोबिन, आर्दश, मानिक, सामेल, प्रेमभूषण, स्पर्श तथा गाइड में गायत्री, कविता, अंशिका अभिनव, समृद्धि, नित्या, श्रेयसी, आशिता, आयूषी एवं नैन्सी, कब में तनय, आदित्य, वर्णित, आदित्य, सक्षम, अर्पित, मो0 सैफ, इहतिशाम, अरसलान, वरशान, अंश, श्लोक, मो0 अयान, आकर्ष, आर्शीवाद, अर्जुन, प्रांजल, अस्तित्व, दिव्यांश एवं युशुफ, तथा बुलबुल मे अविशी, आशी, मेधावी, श्रैया, वेदांसी, रत्नप्रिया, उपासना, ख्याति, रिया, आकृति, सृष्टि, सिफा, हैप्पी, पलक, अन्नया, सृष्टि, पलक शुक्ला, जानवी, शुब्रा, आरोही, वैष्णवी, सौम्या, सुर्कीती एवं काव्या छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम छात्र-छात्राएं टोलियों में बांटे गये जिसमें रानी लक्ष्मीबाई टोली से आशिता, चन्द्रशेखर आजाद से तनमय, सुभाष टोली से आदित्य, सावित्री बाई फूले से श्रेयसी, रानी अवन्ती बाई से सुर्कीती, लाल बहादुर शास्त्री टोली से श्लोक ने कप्तान बनकर टोलियों का संचालन किया। विद्यालय की स्काउट-गाइड की कोच दिव्या पाण्डेय, ट्रेनर अंकित बाबू, रेसू चौहान के माध्यम से छात्र-छात्रों को स्काउट तालियों के बारे में बताया गया । बच्चों ने स्वागत ताली, अच्छा ताली, राकेट ताली, वर्षा ताली को स्काउट के माध्यम से सीखा। प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि स्काउटिंग एवं गाइडिंग का उद्देश्य पहला चरित्र का गठन है, दूसरा ध्वनि स्वास्थ्य की आदतों का निर्माण है, तीसरी हस्तकला में परीक्षण एवं उपयोगी कौशल प्राप्त करना है और चौथे कुशलता से सेवा की एक उचित भावना की खेती है। यह बचपन से ही व्यक्तित्व के विकास की नींव रखता है। इसी के आधार पर एक बेहतर नागरिक बनने के लिए समाज के प्रति जिम्मेदारी एवं कर्तव्यों की प्रेरणा स्काउट एवं गाइड में दी जाती है। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य रिघवेन्द्र त्रिपाठी एवं विद्यालय के अध्यापक ए0के0 शुक्ला, आदर्श पाण्डेय, उमेश जी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे