अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर मुख्यालय पर स्थित शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर पर चल रहे शारदीय नवरात्र के अवसर पर 15 दिवसीय राजकीय मेले में विधान परिषद सदस्य सकेत मिश्रा की ओर से शुद्ध पीने के लिए पानी का स्टॉल लगाया गया है । प्याऊ स्टॉल का व्यवस्था देख रहे समाजसेवी भाजपा नेता मनीष शुक्ला तथा शाश्वत कुमार मिश्रा ने जानकारी दी है कि वर्ष के दोनों नवरात्रों में देवीपाटन मेला परिसर में पीने के लिए शुद्ध पानी तथा मिष्ठान की व्यवस्था सकेत मिश्रा की ओर से कराया जाता रहा है ।
पुरानी परंपरा के अनुसार इस शारदीय नवरात्र में भी देवीपाटन मंदिर के ठीक सामने पानी का स्टाल लगाया गया है, जहां पर यात्रियों के रुकने तथा पानी के साथ मिष्ठान की व्यवस्था कराई गई है । स्टॉल पर मौजूद तमाम यात्रियों ने बताया कि ऐसी पहली व्यवस्था मेला परिसर में दिखाई दिया है जहां पर शुद्ध ठंडा जल के साथ मिष्ठान भी निशुल्क प्रदान किया जा रहा है । श्रद्धालुओं ने इस कार्य के लिए आयोजको का आभार भी व्यक्त किया है । पानी का स्टॉल पेड़ के नीचे होने के कारण थके हुए श्रद्धालु बैठकर आराम करते हैं तथा सामने मिष्ठान के साथ पानी मिलाने से उनको काफी राहत महसूस होती है । इस बात का जिक्र कई श्रद्धालुओं ने हमारे प्रतिनिधि से भी किया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ